जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में रविवार, 4 मई को एक ऐतिहासिक और हाई प्रोफाइल समारोह आयोजित होने जा रहा है। यह अवसर है मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की शादी का रिसेप्शन, जो ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में देश के शीर्ष पदाधिकारियों सहित केंद्रीय और राज्य सरकार के दिग्गज मंत्री, राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जिसको देखते हुए पूरा ग्वालियर शहर हाई अलर्ट पर रहेगा।
इस वीवीआईपी रिसेप्शन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, जो अपने परिवार के साथ विशेष विमान से रविवार शाम ग्वालियर पहुंचेंगे। उनके अलावा मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला भी समारोह में शिरकत करेंगे। साथ ही केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागर सिंह चौहान, दुर्गादास उईके सहित कई केंद्रीय मंत्री भी मेहमानों की सूची में शामिल हैं।
इस भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार से मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मध्यप्रदेश से राज्यमंत्री कृष्णा गौर, नारायण सिंह पंवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल, उदय प्रताप सिंह तथा भाजपा के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी जैसे महेंद्र सिंह, हितानंद, अजय जामवाल समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – 3,000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात
इतने बड़े वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ग्वालियर में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, शहर के प्रमुख मार्गों और मेला प्रांगण तक कड़ी निगरानी के इंतजाम किए हैं। पूरे शहर में 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों और अफसरों को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी खुद आईजी ग्वालियर और डीआईजी ग्वालियर रेंज करेंगे। सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी और स्पेशल कमांडो दस्तों की तैनाती भी की गई है।
जिला प्रशासन और पुलिस ने कार्यक्रम की गंभीरता को देखते हुए तीन दिन तक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। सभी को कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में लगाया गया है।
ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर क्षेत्र को रविवार को आम जनता के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। अतिथि वीवीआईपी और वीआईपी के सुरक्षित आवागमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष निर्देश जारी किए हैं।
बता दें, कार्यक्रम स्थल – मेला प्रांगण – में तीन मुख्य एंट्री गेट बनाए गए हैं। पहला गेट उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के लिए आरक्षित रहेगा। दूसरा गेट प्रदेश के मंत्रियों, मीडिया और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए होगा, जबकि तीसरे गेट से शहर के आमंत्रित नागरिकों और विशिष्ट मेहमानों की एंट्री होगी।