जयपुर में कथा के मंच से उठे विवादित बोल: कथावाचक प्रदीप मिश्रा की नाभि और पहनावे को लेकर टिप्पणी से मचा बवाल, बोले- लड़कियों की नाभि ढकी रहेगी, तो सुरक्षा बनी रहेगी!

You are currently viewing जयपुर में कथा के मंच से उठे विवादित बोल: कथावाचक प्रदीप मिश्रा की नाभि और पहनावे को लेकर टिप्पणी से मचा बवाल, बोले- लड़कियों की नाभि ढकी रहेगी, तो सुरक्षा बनी रहेगी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित शिवमहापुराण कथा में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की एक टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। सात दिवसीय कथा के दूसरे दिन मिश्रा ने मंच से कहा कि “तुलसी के पौधे की जड़ अगर दिखने लगे तो वह सूख जाता है। वैसे ही स्त्रियों की नाभि भी शरीर की जड़ है, जिसे वस्त्र से ढककर रखना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि “जितना ढका रहेगा, उतनी सुरक्षा बनी रहेगी।” मिश्रा ने वर्तमान समय में बढ़ते अपराधों के लिए भी स्त्रियों के पहनावे को जिम्मेदार ठहराया, जिससे सामाजिक और राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आज की पीढ़ी में संस्कारों की कमी के कारण अपराध बढ़ रहे हैं। “दुनिया की कोई सरकार या प्रशासन अपराध नहीं रोक सकता, संस्कार ही रोक सकते हैं।” उन्होंने स्त्रियों को चंचला देवी का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले स्त्रियां पति को सही मार्ग दिखाती थीं, लेकिन आज का पहनावा और भोजन – यही दो बातें सबसे अधिक बिगड़ चुकी हैं।

उन्होंने वर्तमान जीवन की अवस्थाओं पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले इंसान के जीवन में चार अवस्थाएं होती थीं – बचपन, जवानी, अधेड़ावस्था और बुढ़ापा, लेकिन अब सिर्फ बचपन और बुढ़ापा बचा है। बच्चे मोबाइल चला-चलाकर जवानी में करने वाले काम बचपन में ही कर रहे हैं, जिससे सीधा बचपन से बुढ़ापे में कूद रहे हैं।

कथा के दौरान मिश्रा ने एक पारंपरिक उपाय बताते हुए कहा कि शरीर में अगर गांठ बन जाए तो डॉक्टर की सलाह लें, लेकिन उसके साथ एक बिल्वपत्र जरूर खाएं। “डॉक्टर शिव का ही स्वरूप है, लेकिन बिल्वपत्र से चमत्कारी लाभ होता है।” इस कथन को शारीरिक उपचार और आस्था के मेल के रूप में पेश किया गया।

बता दें, इस आयोजन में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, सांसद मंजू शर्मा, मंत्री गौतम दक और विधायक कालीचरण सर्राफ जैसे कई प्रमुख जनप्रतिनिधि पहुंचे। दीया कुमारी ने कथा आयोजन को क्षेत्र के लिए सौभाग्यपूर्ण बताया।

Leave a Reply