जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले को आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन इस हमले के सदमे से न सिर्फ देश बल्कि पूरे क्षेत्र की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने जांच की कमान संभालते हुए गुरुवार को NIA चीफ सदानंद दाते को खुद घटनास्थल पर भेजा है। वहां 3डी मैपिंग के जरिए पूरे क्राइम सीन को समझने और हमलावरों के मूवमेंट को ट्रैक करने की तैयारी है। जांच एजेंसी का फोकस इस बात पर है कि आतंकी किस रास्ते से आए थे, किसने उनकी मदद की और हमले के बाद कहां गायब हो गए।
सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने हमले से पहले चार अलग-अलग इलाकों – बायसरन घाटी, अरु वैली, बेताब वैली और एक एम्यूजमेंट पार्क की रेकी की थी। इसके बाद उन्होंने बायसरन घाटी में हमला किया, जो दर्शाता है कि हमले की पूरी प्लानिंग पहले से की गई थी। इस भयावह हमले के बाद न सिर्फ कश्मीर घाटी बल्कि आसपास के इलाकों जैसे रियासी जिले के शिवखोड़ी मंदिर में तीर्थयात्रा पर भी इसका असर पड़ा है। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट आई है, जिससे लोकल व्यापार और टूरिज्म से जुड़े लोगों की रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
इस हमले के बाद भारत में जबर्दस्त आक्रोश है। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान की गतिविधियां और संदिग्ध हरकतें भी चिंता बढ़ा रही हैं। पाकिस्तान ने अपने ग्वादर पोर्ट की सुरक्षा बढ़ाते हुए कराची एयरबेस पर 25 चीन निर्मित J-10C और JF-17 लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं। पाकिस्तान इस थ्योरी पर काम कर रहा है कि भारत समुद्री रास्ते से बड़ा जवाबी हमला कर सकता है। इसी आशंका में एफ-16 फाइटर जेट्स को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है और गिलगिट-बाल्टिस्तान, खैबर पख्तूनख्वाह और बलूचिस्तान के सामरिक ठिकानों को सक्रिय कर दिया गया है।
अरब सागर में भारतीय नौसेना की तैयारियों ने पाकिस्तान की टेंशन और बढ़ा दी है। ANI के अनुसार, भारतीय नेवी ने हाल ही में एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट फायरिंग प्रैक्टिस की है। कोस्ट गार्ड को गुजरात के नजदीक अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे का तुरंत जवाब दिया जा सके।
इस बीच सीमा पर भी हालात तनावपूर्ण हैं। पाक रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ जिले में फिर से पाकिस्तानी झंडे लहराने शुरू कर दिए हैं, जो एक दिन पहले हटाए गए थे। कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार छठे दिन सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं दर्ज की गई हैं। भारतीय सेना ने हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया है।
इसके अलावा भारत सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल एक्शन लिया है। हाल ही में भारत में हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर जैसे पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं। साथ ही, 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को बैन कर दिया गया है, जो भारत विरोधी और सांप्रदायिक कंटेंट फैला रहे थे।