जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब होटल में आग लगने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और 4 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है, जबकि डेढ़ साल के इब्राहिम सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। आग इतनी भयानक थी कि महज 30 मिनट में पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब होटल में अधिकांश जायरीन सो रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक, सबसे पहले AC फटने की तेज आवाज आई, जिसके बाद आग ने तेजी से फैलते हुए फर्नीचर और पीओपी की छत को अपनी गिरफ्त में ले लिया। होटल की सीढ़ियों और गलियारों में धुंआ और लपटें भर गईं, जिससे लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों और छत से कूदने लगे।
मां की दिल दहला देने वाली हिम्मत
इसी आग के बीच एक मां ने अपने मासूम बच्चे को खिड़की से नीचे फेंक कर उसकी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शी मांगीलाल कलोसिया ने बताया कि महिला ने अपने बच्चे को उनकी गोद में फेंका। बच्चा तो बच गया, लेकिन महिला खुद भी कूदने की कोशिश कर रही थी, जिसे किसी तरह रोका गया। वहीं एक युवक ने चौथी मंजिल से छलांग लगाई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, फायर ब्रिगेड आधे घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। वहीं, होटल तक पहुंचने का रास्ता काफी संकरा होने के कारण बचाव कार्य में भारी दिक्कतें आईं। इस दौरान कई पुलिस और दमकलकर्मी भी धुएं और गर्मी की वजह से बेहोश हो गए। करीब साढ़े तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
चार की मौत, बाकी की हालत गंभीर
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया ने बताया कि अस्पताल में लाए गए 8 लोगों में से 4 की मौत हो गई, जबकि 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। एक व्यक्ति 90% तक झुलस चुका है।
मृतकों में दिल्ली निवासी परिवार भी शामिल
मृतकों में दिल्ली के मोती नगर निवासी मोहम्मद जाहिद (40), एक 30 वर्षीय महिला, एक 20 वर्षीय युवक और एक अन्य 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। घायल इब्राहिम (डेढ़ साल), कृष्णा, अल्का और धवन का इलाज जारी है। जाहिद के परिजन दिल्ली से अजमेर रवाना हो चुके हैं।
होटल अवैध रूप से संचालित, नहीं थी फायर एनओसी
आग लगने के बाद सामने आया कि होटल को बिना फायर एनओसी के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। फायर ऑफिसर जगदीश प्रसाद फुलवारी ने पुष्टि की कि हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ और होटल के पास सुरक्षा मानकों की कोई अनुमति नहीं थी। हालांकि होटल मालिक हरीश जामनानी ने खुद को मालिक मानने से इनकार किया है।