मध्यप्रदेश में मौसम का महाविस्फोट: 40 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई शहरों में लू और 44°C तापमान!

You are currently viewing मध्यप्रदेश में मौसम का महाविस्फोट: 40 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई शहरों में लू और 44°C तापमान!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में अप्रैल का अंतिम सप्ताह मौसम के जबरदस्त बदलावों का गवाह बनता जा रहा है। प्रदेश के करीब 40 जिलों में आगामी 2 और 3 मई को तेज बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने के चलते हो रहा है। हालांकि इससे पहले, 30 अप्रैल और 1 मई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का असर बना रहेगा। उज्जैन संभाग में लू चलने की आशंका जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ लाइन के कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम अस्थिर बना हुआ है। मंगलवार को पूर्वी हिस्सों में बारिश दर्ज की गई, जबकि बुधवार को रतलाम, नीमच और मंदसौर में लू का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, सिंगरौली और अनूपपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में गर्मी बरकरार रहेगी।

इस बीच, मंगलवार को नर्मदापुरम जिले के डोलरिया में आई तेज आंधी ने राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को तबाह कर दिया। टेंट तेज हवा की चपेट में आकर गिर गया, जिससे आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। साथ ही मंगलवार को कई जिलों में मौसम ने करवट ली। सिवनी, दमोह, सिंगरौली, अनूपपुर और पन्ना में तेज आंधी आई, जबकि रीवा, कटनी, शहडोल, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सतना, सीधी, मंडला, रायसेन, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, मैहर, उमरिया, जबलपुर, डिंडौरी, पांढुर्णा और सागर में मौसम में बदलाव दर्ज किया गया। मंडला में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे फसल और जनजीवन प्रभावित हुआ।

गर्मी का स्तर भी कई जिलों में चरम पर पहुंच गया। शाजापुर मंगलवार को सबसे गर्म रहा, जहां पारा 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुना में 43.5, खजुराहो में 43.4, रतलाम में 43.2 और उज्जैन, रायसेन, नरसिंहपुर में तापमान 43 डिग्री दर्ज हुआ। इंदौर में 42.6, भोपाल में 41.8 और जबलपुर में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

वहीं, बालाघाट का मलाजखंड प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां एक दिन में तापमान 11.2 डिग्री गिरकर 25.9 डिग्री पर पहुंच गया। सीधी में भी तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और पारा 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पचमढ़ी, सिवनी और मंडला जैसे इलाकों में भी तापमान अपेक्षाकृत कम रहा।

मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल का चौथा सप्ताह भीषण गर्मी और बदलते मौसम की मार झेलता नजर आएगा। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री तक पहुंच चुका है, जिससे रातें भी गर्म हो गई हैं। खासतौर पर ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में तापमान 43 से 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण अगले कुछ दिनों तक लू का असर बना रहेगा।

Leave a Reply