जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद में नाम आने के बाद यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अभद्र टिप्पणियों को लेकर समय रैना, रणवीर अलाहबादिया, आशीष चंचलानी सहित कई चर्चित चेहरों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अपूर्वा ने पहले एक इमोशनल वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने माफी मांगी और बताया कि यह विवाद उनके लिए कितनी बड़ी मानसिक और सामाजिक चुनौती बन गया। लेकिन हाल ही में जब वे पहली बार पब्लिक में नज़र आईं, तो उनका बयान एक बार फिर चर्चा में आ गया।
एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं अपूर्वा से जब पैपराजी ने पूछा कि क्या उन्हें अपनी गलती का अहसास है, तो उन्होंने जवाब दिया – “सर, कैसे-कैसे सवाल पूछ रहे हो, सच तो मैं नहीं बोल सकती। मुझसे गलती हो गई, मुझे माफ कर दो।” उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और लोगों ने इसे अजीब और गैर-जिम्मेदाराना करार दिया।
इसके बाद जब पैपराजी ने उन्हें समझाया कि “मेहनत करो, काम करो, नाम करो,” तो उन्होंने कहा – “हां-हां, गाली-गलौज बिल्कुल नहीं करनी चाहिए, कोई मत किया करो।” लेकिन जब उनसे निगेटिविटी को लेकर सवाल किया गया, तो अपूर्वा ने साफ कहा – “सर, इतनी डीप इंसान तो मैं हूं ही नहीं। इतना तो मैंने सोचा ही नहीं किसी नेगेटिविटी के बारे में। ठीक है यार, अब जो हो गया, वो हो गया।”
इस बयान ने न सिर्फ विवाद को और हवा दी, बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे गैर-संवेदनशील और हल्के में लेने वाला रवैया बताया।
विवाद के बाद इमोशनल वीडियो में मांगी थी माफी, किए चौंकाने वाले खुलासे
इससे पहले अपूर्वा ने एक व्लॉग वीडियो में खुलकर अपनी बात रखी थी, जिसमें उन्होंने कहा कि यह शो उनके लिए एक सपना था और समय रैना से व्हाट्सएप पर हुई बातचीत भी शेयर की, जिसमें शो में शामिल होने का ऑफर मिला था। उन्होंने बताया कि जब एफआईआर हुई तो उनके वकील ने तक कहा – “गलती तो है तुम्हारी।”
अपूर्वा ने बताया कि शो के बाद उन्हें कई महीनों तक कोई काम नहीं मिला, सोशल मीडिया छोड़ना पड़ा और सबसे अधिक तकलीफ तब हुई जब उनके माता-पिता को अपमानित किया गया। वीडियो के दौरान वे कई बार रोईं और बताया कि “मैंने टैरो कार्ड रीडर से भी सलाह ली, जिसने कहा कि मुझ पर काला जादू हुआ है। मैं इतनी निगेटिविटी से घिर गई थी कि खुद को ही नुकसान पहुंचा बैठी।”
उन्होंने कहा कि उनके शरीर पर आज भी उस घटना के निशान हैं, और अंत में कहा – “मुझे अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए था, मैंने सबक सीख लिया है, और वादा करती हूं कि दोबारा ऐसा नहीं होगा।”