जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। आगामी चार दिन, यानी 2 मई तक प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में सबसे ज्यादा बारिश का असर देखने को मिलेगा। खास तौर पर मंगलवार को शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है और दो टर्फ लाइनें भी एक्टिव हैं। इनके प्रभाव से सोमवार को कई जिलों में बारिश दर्ज की गई, और यही स्थिति मंगलवार को भी बनी रहने के आसार हैं। 1 और 2 मई को भी एक नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रह सकता है।
वहीं, ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभाग में गर्मी का असर बना रहेगा। भोपाल और इंदौर संभाग के शहरों में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सोमवार को ग्वालियर में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि प्रदेश के 17 शहरों में पारा 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। धार में 42.9 डिग्री, नरसिंहपुर में 42.2 डिग्री, खंडवा में 42.1 डिग्री, खरगोन और गुना में 42 डिग्री, शाजापुर में 41.4 डिग्री, सागर और नौगांव में 41.1 डिग्री तथा नर्मदापुरम में 40.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बड़े शहरों की बात करें तो उज्जैन में सबसे ज्यादा 42 डिग्री, भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर में 41.4 डिग्री, ग्वालियर में 41.8 डिग्री और जबलपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
मौसम विभाग ने बताया कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक रहेगा। रातें भी गर्म होंगी और तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री, जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित अन्य क्षेत्रों में 41-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते अप्रैल के अंतिम दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की भी संभावना जताई गई है।