जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर अहम अपडेट आया है। बोर्ड ने अब तक लगभग 80% उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है, और शेष मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तुरंत बाद बोर्ड द्वारा रिजल्ट की तैयारी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
मई के पहले सप्ताह में घोषित हो सकते हैं नतीजे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएं। ऐसे में अनुमान है कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम 1 से 7 मई के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है। परिणाम जारी होते ही छात्र अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की मदद से आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
17 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 25 मार्च तक और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। इस वर्ष इन दोनों परीक्षाओं में लगभग 17 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे, जिनके भविष्य का फैसला अब मई महीने में होने वाला है।
MP Board Result 2025 ऐसे करें चेक
🔹 आधिकारिक वेबसाइट से:
-
वेबसाइट पर जाएं: mpbse.nic.in या mpresults.nic.in
-
होमपेज पर “MP Board 10th Result 2025” या “MP Board 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
-
रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर भरें।
-
“Submit” पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
-
रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
🔹 SMS के ज़रिए रिजल्ट देखें:
-
10वीं के लिए:
मैसेज बॉक्स में टाइप करें –MPBSE10 <रोल नंबर>
और भेजें 56263 पर। -
12वीं के लिए:
टाइप करें –MPBSE12 <रोल नंबर>
और भेजें 56263 पर।
🔹 MPBSE मोबाइल ऐप से:
-
Google Play Store से “MPBSE Mobile App” डाउनलोड करें।
-
ऐप खोलें और “अपना रिजल्ट जानें” विकल्प पर क्लिक करें।
-
रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर भरें।
-
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएगा।
MP Board में पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी हैं?
MPBSE के नियमों के अनुसार पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33% अंक लाने अनिवार्य हैं।
-
10वीं के लिए: प्रत्येक विषय में कम से कम 33 अंक ज़रूरी हैं। यदि कोई छात्र 1 या 2 विषयों में फेल होता है तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा।
-
12वीं के लिए: सभी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) के छात्रों को भी 33% अंक लाना अनिवार्य है। यदि थ्योरी पेपर 80 अंकों का है, तो पास होने के लिए कम से कम 26 अंक लाने होंगे। वहीं यदि थ्योरी 70 अंक की है, तो पास होने के लिए 23 अंक, प्रैक्टिकल में 10 अंक (30 में से) और प्रोजेक्ट में 7 अंक (20 में से) ज़रूरी होंगे।