जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) 2025 का भव्य आगाज हो चुका है, और बॉलीवुड के चमकते सितारे एक के बाद एक इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। मगर इस बार सबकी निगाहें तब ठहर गईं, जब सालों बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई।
शाहिद-करीना का गले लगना बना सुर्खियां
IIFA के प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीना कपूर खान और शाहिद कपूर गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं, दोनों ने बातचीत भी की और कैमरों के लिए साथ में पोज भी दिए। बस फिर क्या था! सोशल मीडिया पर तूफान सा आ गया। फैंस इस अनदेखे मोमेंट को लेकर तरह-तरह के रिएक्शंस देने लगे।
एक फैन ने कमेंट किया, “गीत और आदित्य फिर से मिले!” तो दूसरे ने लिखा, “OMG! शाहिद और करीना मेरे फेवरेट कपल हैं।” किसी ने तो “जब वी मेट 2” की डिमांड तक कर डाली।
10 साल बाद बदला equation?
दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें करीना ने शाहिद को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ गई थीं। लेकिन इस बार नज़ारा बिल्कुल उलट था!
करीना और शाहिद का रिश्ता 2004 में फिल्म फिदा के सेट से शुरू हुआ था और 2007 तक दोनों एक-दूसरे के साथ रहे। मगर जब वी मेट की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि, 2016 में उड़ता पंजाब में दोनों साथ नजर आए, लेकिन स्क्रीन पर कोई भी सीन शेयर नहीं किया।
अब इस मुलाकात के बाद फैंस का एक्साइटमेंट अगले लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, IIFA 2025 अभी शुरू ही हुआ है, और बॉलीवुड के इन सितारों ने पहले ही शो को हाई-वोल्टेज ड्रामा और नॉस्टेल्जिया से भर दिया है। आगे क्या होगा? बस देखते रहिए, क्योंकि बॉलीवुड में कुछ भी हो सकता है।