जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बालाघाट के घने जंगलों में एक बार फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी, जब पुलिस और हॉक फोर्स की संयुक्त कार्रवाई में तीन महिला नक्सली समेत 4 नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ गढ़ी थाना क्षेत्र के सूपखार वनक्षेत्र में रौंदा फॉरेस्ट कैंप के पास हुई, जहां पुलिस को नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जवाबी कार्रवाई में तीन महिला नक्सली ढेर हो गईं, जबकि कुछ घायल नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग निकले।
एएसपी विजय डाबर ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए बताया कि मारी गई नक्सलियों के पास से इंसास राइफल, एसएलआर और 303 राइफल बरामद की गई हैं। इनके पास से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान भी मिला है, जिससे साफ है कि ये नक्सली लंबे समय से इस इलाके में सक्रिय थे।
अब पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जंगल में छिपे अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए हॉक फोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा कमांडो और जिला पुलिस की 12 से ज्यादा टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं।
इस बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो जारी कर पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गृहमंत्री अमित शाह, वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं और हमारी सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। आज बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों को मारा गया है, जिनसे हथियार भी बरामद हुए हैं तथा अन्य नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ जारी है। प्रदेश से नक्सलवाद को हटाने की दिशा में प्राप्त इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई।”
हालांकि, मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।