जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
हाल ही में उदित नारायण की एक लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह स्टेज पर महिलाओं को किस करते हुए नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही हंगामा मचा गया था, और उदित नारायण को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, सिंगर ने अपनी सफाई दी थी कि लोग उनकी छवि को जानबूझकर धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इस कंट्रोवर्सी के बीच, अब मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने उदित नारायण पर तंज कसते हुए उनका मजाक उड़ाया है।
फराह खान का मजाकिया अंदाज:
फराह खान ने अपने यूट्यूब व्लॉग में सानिया मिर्जा से मुलाकात के दौरान उदित नारायण को लेकर एक मजेदार टिप्पणी की। जब सानिया मिर्जा ने फराह को अपने बेटे इजहान से मिलवाया, तो फराह ने हंसी-खुशी कहा, “बॉल चाहिए तो किस देनी पड़ेगी! तुम जानते हो, आ जाओ और उदित जी की तरह किस दो।” इस मजेदार बात पर सानिया मिर्जा जोर से हंस पड़ीं, और यह पल व्लॉग में काफी हंसी का कारण बना।
बता दें, फराह खान ने हाल ही में कुकिंग व्लॉग की शुरुआत की है, जिसमें वह सेलेब्स के घर जाकर उनके साथ कुकिंग करती हैं। इस व्लॉग में अर्चना पूरन सिंह, बोनी कपूर, खुशी कपूर और शिल्पा शिरोडकर जैसे कई मशहूर चेहरे शामिल हो चुके हैं, और फराह का यह व्लॉग दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।