जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौट आई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 7 जनवरी से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। इसके साथ ही शीतलहर चलने और कुछ इलाकों में घने कोहरे की संभावना है।
मंगलवार को उज्जैन, इंदौर, धार, रतलाम समेत 24 से ज्यादा जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आज सुबह ग्वालियर, गुना और उज्जैन समेत 10 शहरों में घना कोहरा छाया रहा। उज्जैन में अधिकतम तापमान में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली, जहां पारा 7 डिग्री नीचे लुढ़क गया। वहीं, धार में रात का तापमान 5.3 डिग्री की गिरावट के साथ सबसे कम रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और तेज हो सकती है। 12 जनवरी से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का भी अनुमान है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ जाएगा।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं प्रदेश की ओर रुख कर रही हैं, जिससे ठंड का असर तेज होगा। मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा, जिसके कारण 12 जनवरी से बूंदाबांदी का असर प्रदेश में देखा जा सकता है। अनुमान है कि जनवरी में ठंड का असर बना रहेगा और शीतलहर 20-22 दिनों तक सक्रिय रह सकती है।