जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में शुक्रवार, 3 जनवरी, की सुबह ठंड और कोहरे के साथ शुरू हुई। भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित 35 से अधिक जिलों में कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। ग्वालियर में तो हालात और भी गंभीर हैं, जहां विजिबिलिटी मात्र 100 मीटर तक सिमट गई।
मौसम विभाग के अनुसार, इस ठंड का मुख्य कारण जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और लद्दाख में हो रही बर्फबारी है, जिससे सर्द हवाएं प्रदेश में आ रही हैं। इसके साथ ही जेट स्ट्रीम हवा की तेज गति भी ठंड के प्रभाव को बढ़ा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बर्फ पिघलने के कारण हवा की रफ्तार तेज होगी, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा। इस दौरान 20 से 22 दिन तक शीतलहर का असर बना रहने की संभावना है।
इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, हालांकि इस दौरान शीतलहर का अलर्ट नहीं है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश में कोहरे का असर जारी रहेगा और तीन दिनों बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। बता दें, प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 4 डिग्री सेल्सियस के नीचे है। वहीं, अन्य शहरों में पारा 13 डिग्री से नीचे बना हुआ है।