जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
दीपावली के अगले दिन इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पटाखों को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद हुआ था। इस पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा बयान दिया है। मंत्री विजयवर्गीय सोमवार को विजयनगर में कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं देख रहा हूं कि प्रशासन काफी सक्रिय है। प्रशासन कार्रवाई करेगा।” उन्होंने आगे कहा कि यदि इसमें सही चेहरे आइडेंटिफाई नहीं हुए तो फिर मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन अशांति फैलाता है। मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटका कर शहर में घुमाऊंगा। विजयवर्गीय के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस शहर में कोई भी अशांति नहीं फैला सकता। प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है, लेकिन अगर हमें भी इन्वॉल्व होना पड़ा, तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के तहत प्रदेश में कानून का पालन सख्ती से होगा। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में यहां कानून का राज कायम है। जो लोग कानून तोड़ेंगे, उन्हें कड़ी सजा मिलेगी। बता दें, इस तरह के बयानों को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं।