जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार लगातार कार्यरत है। इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 और 16 अक्टूबर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के दौरे पर रहेंगे, जहां वे एक रोड-शो करेंगे। साथ ही “Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh” में कई प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों से रू-ब-रू होंगे। इस दौरान वे हैदराबाद के प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों की जानकारी देंगे।
हैदराबाद दौरे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश हर सेक्टर में तेजी से तरक्की कर रहा है। प्रदेश में निवेशकों को लाने एवं निवेश बढ़ाने के लिये 16 अक्टूबर को हैदराबाद जाकर निवेशकों को आमंत्रित करेंगे।
उन्होंने आगे कहा की उज्जैन संभाग से प्रारम्भ हुई रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव की श्रंखला में अब 23 अक्टूबर को रीवा में कॉन्क्लेव होने वाली है। इसके बाद शहडोल, नर्मदापुरम संभाग में भी रीजनल इण्डस्ट्रीज कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी। आगामी वर्ष के फरवरी माह में प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा, जिसमें विश्वभर से निवेशक आमंत्रित किये जायेंगे।
बता दें, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फार्मा, वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स), लाइफ साइंसेज, आईटी एवं आईटीईएस और टूरिज्म जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में निवेश पर फोकस रहेगा।