8 दिन शेष! महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान; कैदियों को भी मिला महाकुंभ का पुण्य

You are currently viewing 8 दिन शेष! महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान;  कैदियों को भी मिला महाकुंभ का पुण्य

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

महाकुंभ 2025 अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, और अब सिर्फ 8 दिन शेष हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था की लहरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है—सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं, और गंगा-यमुना के संगम में नावों का जाम लग चुका है। दोपहर 12 बजे तक 69 लाख श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे, और अब तक कुल 55.31 करोड़ श्रद्धालु इस महासंगम का हिस्सा बन चुके हैं।

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने बाहरी वाहनों की शहर में एंट्री को प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे संगम तक पहुंचने के लिए लोगों को 10-12 किमी पैदल यात्रा करनी पड़ रही है। लेकिन इसके बावजूद, आस्था का जोश ठंडा नहीं पड़ रहा! भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा कई कदम उठाए गए हैं, टीन शेड्स लगाए जा रहे हैं और डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। लेकिन VIP घाटों पर अधिक भीड़ इकट्ठा होने से पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी। अरैल घाट पर VIP जेटी में तय मानक से ज्यादा लोग चढ़ गए थे, जिन्हें पुलिस ने नियंत्रित किया और बेरिकेडिंग कर भीड़ को रोका।

इस बीच, एक अप्रत्याशित घटना भी सामने आई जब महाकुंभ में आ रही एक कार में आग लग गई। बैरहना इलाके में हुई इस घटना में कार जलकर खाक हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, अभिनेत्री जूही चावला ने संगम में आस्था की डुबकी लगाते हुए कहा— “यह मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी सुबह थी।” केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी श्रद्धालुओं के साथ संगम स्नान के लिए पहुंचे।

इनके अलावा, उन्नाव जेल में बंद कैदियों को भी संगम के जल से स्नान करने का सौभाग्य मिला है। बता दें, उन्नाव जेल के कैदियों को संगम त्रिवेणी के पवित्र जल में स्नान करने का मौका मिला है, जिससे वे महाकुंभ के पर्व का पुण्य कमा सकें। साथ ही, कैदियों द्वारा हर-हर गंगे के जयकारे लगाए गए और संगम के पवित्र जल से नहाने के बाद भगवान सूर्य को अर्घ भी दिया। इसको लेकर जेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। जेल के अंदर कैदियों का संगम के जल से स्नान करते हुए एक सामूहिक वीडियो भी सामने आया है।

Leave a Reply