जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आज 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हुआ, जो इस क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगा और प्रदेश के उद्योग, खनिज और ऊर्जा क्षेत्रों में नई संभावनाएं खोलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप जलाकर इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल, निवेशक-उद्योगपति और अन्य सम्मानित लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से 30 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसमें ₹572 करोड़ से ज्यादा का निवेश प्रस्तावित है, जिससे लगभग 2600 नई नौकरियां मिलेंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोहपारू औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास किया और टप्पा में राजस्व कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही, “इन्वेस्ट शहडोल” नाम की पुस्तिका का विमोचन कर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शहडोल में “रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” के दौरान प्रदेश में 102 इकाइयों को 401 एकड़ भूमि आवंटन के लिए आशय पत्र भी दिए। इन इकाइयों में कुल ₹3,560 करोड़ का निवेश होगा, जिससे 9500 से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
“रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की खनन क्षेत्र में निवेश को लेकर बजरंग पावर और इस्पात के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र गोयल समेत 15 उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा हुई।
जानकारी के लिए बता दें, कॉन्क्लेव के लिए पांच हजार निवेशकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से लगभग 40 से ज्यादा बड़े उद्योगपति कॉन्क्लेव में शामिल होने शहडोल पहुंचे, साथ ही यहाँ स्थानीय निवेशक भी शामिल हुए।