जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले इस भव्य राष्ट्रीय पर्व का केंद्र बिंदु लालकिले की प्राचीर होगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस वर्ष की थीम ‘नया भारत’ तय की गई है, जो देश के विकास, सैन्य शक्ति और आत्मनिर्भरता के संदेश को दर्शाती है।
यह अवसर प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी खास है, क्योंकि यह उनका लालकिले से लगातार 12वां संबोधन होगा। अपने भाषण में वे न केवल देशवासियों के सामने अगले दशक के लिए भारत का विजन रखेंगे, बल्कि इसे पूरी तरह से सेना के शौर्य और बलिदान को समर्पित करेंगे।
तिरंगा फहराने के बाद फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा होगी, जिसके पश्चात प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे। भाषण के अंत में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कैडेट और ‘मेरा भारत’ अभियान के स्वयंसेवक सामूहिक रूप से राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगे।
पहली बार राष्ट्रगान बैंड में अग्निवीर
स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस वर्ष एक ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिलेगा। राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में पहली बार 11 अग्निवीर शामिल होंगे, जो हाल ही में सशस्त्र बलों में शामिल हुए हैं। यह परिवर्तन ‘नए भारत’ की सैन्य ताकत में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करेगा।
विशेष अतिथि: देशभर के 85 ग्राम सरपंच
ग्रामीण भारत के योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से, देश के विभिन्न हिस्सों से 85 ग्राम सरपंचों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इन्हें गांवों में परिवर्तन और विकास कार्यों में उनकी भूमिका के लिए चुना गया है।
गार्ड ऑफ ऑनर और सैन्य दस्तों की कमान
लालकिले पर प्रधानमंत्री को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर की कमान इस बार विंग कमांडर ए.एस. सेखों के हाथों में होगी। थलसेना दस्ते का नेतृत्व मेजर अर्जुन सिंह, नौसेना का लेफ्टिनेंट कमांडर कोमलदीप सिंह और वायुसेना का स्क्वाड्रन लीडर राजन अरोड़ा करेंगे। दिल्ली पुलिस दस्ते की कमान एडिशनल DCP रोहित राजबीर सिंह संभालेंगे।
21 तोपों की सलामी और राष्ट्रीय सलामी
समारोह के दौरान 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) द्वारा स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इस सेरेमोनियल बैटरी का नेतृत्व मेजर पवन सिंह शेखावत करेंगे। तिरंगा फहराने के क्षण पर थलसेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के कुल 128 जवान राष्ट्रीय सलामी देंगे, जिसकी कमान विंग कमांडर तरुण डागर के पास होगी।
राष्ट्रीय ध्वज गार्ड और बैंड की कमान
राष्ट्रीय ध्वज रक्षक दल में सेना की टुकड़ी की कमान मेजर प्रकाश सिंह, नौसेना की टुकड़ी की लेफ्टिनेंट कमांडर मोहम्मद परवेज, वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर वी.वी. शरवन और दिल्ली पुलिस की एडिशनल DCP अभिमन्यु पोसवाल संभालेंगे। बैंड संचालन की जिम्मेदारी जूनियर वारंट ऑफिसर एम. डेका के पास होगी।
ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर सजावट
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को समर्पित किया गया है। ज्ञानपथ पर व्यू कटर और निमंत्रण पत्रों पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो तथा चिनाब पुल का वॉटरमार्क होगा, जो ‘नए भारत’ के उदय का प्रतीक है। फूलों की सजावट भी इसी थीम के अनुरूप की जाएगी।