75 करोड़ टेलीकॉम ग्राहक खतरे में, आधार से लेकर फोन नंबर तक सब लीक

You are currently viewing 75 करोड़ टेलीकॉम ग्राहक खतरे में, आधार से लेकर फोन नंबर तक सब लीक

जियो, एयरटेल समेत कुल 75 करोड़ टेलीकॉम ग्राहकों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। डार्क वेब पर 75 करोड़ ग्राहकों का बेहद संवेदनशील डेटा मामूली कीमत में बिक रहा है। इसमें आधार नंबर और फोन नंबर समेत कई पर्सनल डिटेल शामिल हैं, जिसके जरिए हैकर किसी भी गंभार साइबर फ्रॉड को अंजाम दे सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत में दूरसंचार विभाग (DoT) ने 750 मिलियन (75 करोड़) से अधिक ग्राहकों के कथित डेटा ब्रीच के बाद देश के सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को सिक्योरिटी ऑडिट करने के लिए कहा है।

CloudSEK में थ्रेट इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी रिसर्चर स्पर्श कुलश्रेष्ठ ने उल्लेख किया है कि लीक हुआ डेटा वास्तव में एकदम सही है। उसमें शामिल कॉन्टैक्ट नंबर और आधार डिटेल वैध पाई गई हैं। 750 मिलियन (75 करोड़) से अधिक यूजर्स की जानकारी डार्क वेब पर केवल $3000 (करीब ढाई लाख रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) भी इसकी निगरानी कर रही है। हालांकि, अभी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Leave a Reply