राजस्थान के जयपुर में आयोजित डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 का आयोजन किया गया है. यहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए. इसके पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश और राजस्थान की भौगोलिक सीमाओं, दोनों राज्यों की समानताओं और जल विवाद को लेकर बात की.
‘जरूरत पड़ी तो 7 प्रतिशत पानी देने को तैयार’
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान के इन्वेस्टर को मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट करने का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दोनों राज्यों में पिछले 25 सालों से पानी विवाद चल रहा है. यहां तक कहा गया कि राजस्थान को 5 प्रतिशत पानी क्यों दिया जाए. अरे राजस्थान कोई पाकिस्तान थोड़े ही है, जरूरत पड़ी तो 5 क्या 7 प्रतिशत पानी देंगे.
‘अब भोपाल और इंदौर की बारी है’
मुख्यमंत्री ने आईटी कंपनियों को मध्य प्रदेश में स्थापित करने के लिए कहा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे महानगरों के बाद अगला नंबर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जैसे मध्य प्रदेश के शहरों का है. आईटी कंपनियों के लिए ये शहर सबसे उपयुक्त हैं. मध्य प्रदेश सरकार कंपनियों को बिजनेस करने के लिए बेहतर माहौल दे रही है.