4 साल का सफर खत्म! ज्यॉफ एलार्डिस ने ICC के CEO पद से इस्तीफा दिया; 2021 में संभाला था कार्यभार …

You are currently viewing 4 साल का सफर खत्म! ज्यॉफ एलार्डिस ने ICC के CEO पद से इस्तीफा दिया; 2021 में संभाला था कार्यभार …

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

क्रिकेट की दुनिया में आज एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है! ज्यॉफ एलार्डिस, जिन्होंने चार साल तक ICC के CEO के रूप में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, उन्होंने अब इस पद से इस्तीफा दे दिया है। चार साल तक इस महत्वपूर्ण पद पर रहने वाले एलार्डिस ने नई चुनौतियों की तलाश में यह फैसला लिया। यह खबर क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी झटके से कम नहीं है!

2012 में ICC से जुड़ने वाले एलार्डिस ने अपने कार्यकाल में क्रिकेट को पूरी दुनिया में नई पहचान दी। चाहे वह T20 क्रिकेट की लोकप्रियता हो या ICC के सदस्य देशों को आर्थिक मजबूती देना, एलार्डिस ने हर स्तर पर खेल को आगे बढ़ाने का काम किया।

लेकिन अब, क्रिकेट के इस अनुभवी रणनीतिकार ने विदाई का ऐलान कर दिया है! उनकी जगह कौन लेगा, यह देखना दिलचस्प होगा, लेकिन इतना तय है कि क्रिकेट की दुनिया में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है।

जब एलार्डिस ने अपने इस्तीफे की घोषणा की, तो उनकी आवाज़ में गर्व और भावुकता दोनों झलक रहे थे। उन्होंने कहा, “इस दौरान हमने जो भी लक्ष्य हासिल किए, उस पर मुझे गर्व है, चाहे वह क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर ले जाना हो या ICC सदस्यों को वित्तीय लाभ पहुंचाना।”

वहीं, एलार्डिस के इस फैसले पर ICC अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “ज्यॉफ ने क्रिकेट को एक नए स्तर पर पहुंचाया। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं!”

Leave a Reply