जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
29 और 30 मार्च को भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के विशेष अभियान ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ के अंतर्गत एक ऐतिहासिक बूट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश के 125 युवा प्रोफेशनल्स ने भाग लिया। राजनीति में निपुणता और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के इस अनूठे कार्यक्रम में प्रशिक्षित युवाओं में से 25 को दिल्ली जाने का सुनहरा अवसर मिला। ये सभी युवा प्रोफेशनल्स अब भारतीय लोकतंत्र के केंद्र—संसद भवन में संसदीय कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझने के लिए पहुंचे हैं।
“युवाओं को राजनीति में लाने का मोदी मिशन”
दरअसल, 15 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कहा था—
“हम एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाएंगे, जिनका कोई राजनीतिक पारिवारिक इतिहास नहीं है।”
पीएम मोदी की इस दूरदृष्टि को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पिछले वर्ष ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ नामक एक विशेष अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत 3,000 प्रोफेशनल्स को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इसके बाद, मध्यप्रदेश बीजेपी देश में पहली बार प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित करने वाली पार्टी बनी। इसी क्रम में 29 और 30 मार्च को भोपाल में बूट कैंप का आयोजन किया गया, जहां 125 युवा प्रोफेशनल्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। अब ये युवा राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशिक्षित किए जा रहे हैं, ताकि वे भविष्य में भारतीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
“आज संसद में देखेंगे ऐतिहासिक बहस”
बुधवार को दिल्ली पहुंचे ये 25 युवा प्रोफेशनल्स आज लोकसभा में ‘वक्फ संशोधन बिल’ पर होने वाली बहस को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे। लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर में वे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर संसदीय कार्यप्रणाली और कानून निर्माण की बारीकियों को समझेंगे। इस ऐतिहासिक यात्रा में मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ के प्रदेश संयोजक मुदित शेजवार और सह संयोजक जयवर्धन जोशी भी युवाओं के साथ रहेंगे।
“राष्ट्रीय नेतृत्व से सीधा संवाद”
गुरुवार को इन युवा प्रोफेशनल्स का सफर और भी प्रेरणादायक होगा, जब वे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचेंगे। यहां वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से सीधा संवाद करेंगे और भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक प्रणाली की गहराई से जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी ये युवा मिलेंगे, जो उन्हें राष्ट्रीय राजनीति की महत्वपूर्ण रणनीतियों और संगठन के कार्यों की बारीकियों से अवगत कराएंगे।