मध्य प्रदेश में 2 सिस्टम फिर हुए एक्टिव: इंदौर सहित 27 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना, उज्जैन में रविवार सुबह से हो रही बारिश

You are currently viewing मध्य प्रदेश में 2 सिस्टम फिर हुए एक्टिव: इंदौर सहित 27 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना, उज्जैन में रविवार सुबह से हो रही बारिश

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी के बाद भी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 46 जिलों से मानसून लौट चुका है, लेकिन 2 सिस्टम फिर से एक्टिव हो गए हैं। जिसके चलते बूंदाबांदी, बादल और गरज-चमक का सिलसिला जारी है। इसी के चलते रविवार को इंदौर सहित 27 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है और अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान भी है।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, ‘अरब सागर में लो प्रेशर एरिया के साथ मानसून ट्रफ की एक्टिविटी है। इस वजह से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल संभाग में नमी ला रही हैं और बारिश हो रही है। 15 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम रहेगा।’ वहीं, अगले सप्ताह यानी 20 अक्टूबर से प्रदेश में ठंडक बढ़ने का अनुमान है।

वहीं, उज्जैन में रविवार को बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बता दें, उज्जैन में रविवार अल सुबह बादल छाने के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई, जो रुक-रुक कर चलती रही।

Leave a Reply