जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में 1 अप्रैल की शाम 7:30 बजे से होगा। क्रिकेट फैंस इस टक्कर को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी।
दोनों टीमों का सफर और पिछला प्रदर्शन
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 4 मुकाबले हुए हैं, जिसमें LSG ने 3 बार बाज़ी मारी है, जबकि PBKS को सिर्फ 1 जीत मिली है।
इस सीजन में पंजाब किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को हराया। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने जोरदार वापसी करते हुए अपने दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत का स्वाद चखा।
पिच रिपोर्ट: गेंदबाजों को मिलेगा फायदा, स्पिनर्स रहेंगे कारगर
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बॉलिंग-फ्रेंडली मानी जाती है। खासकर स्पिनर्स को यहां काफी मदद मिलती है। अब तक इस मैदान पर कुल 14 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 6 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था।
आईपीएल 2024 में यहां कोई भी टीम 200 का स्कोर पार नहीं कर पाई थी, लेकिन इस बार पिच में बदलाव किए जाने की खबरें हैं। अगर पिच में थोड़ी नमी रहती है, तो तेज गेंदबाजों को स्विंग और स्पिनर्स को टर्न मिलेगा, जिससे बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मौसम का हाल: साफ आसमान, बारिश की संभावना नहीं
1 अप्रैल को लखनऊ में मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है। मैच के दौरान तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। अच्छी खबर यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे मैच बिना किसी रुकावट के खेला जाएगा।