जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं — लेकिन इस बार रैंप वॉक, आइटम सॉन्ग या अर्जुन कपूर से रिलेशन को लेकर नहीं… बल्कि कोर्ट केस की वजह से! मुंबई की लोकल एस्प्लेनेड कोर्ट ने मलाइका के खिलाफ फिर से जमानती वारंट जारी कर दिया है। वजह? 13 साल पुराना एक हाई-प्रोफाइल मामला, जिसमें बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान, उनकी वाइफ करीना कपूर, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा – सभी उस वक्त एक साथ मौजूद थे।
साल था 2012, तारीख थी 22 फरवरी, और जगह थी मुंबई का एक 5 स्टार होटल। रात का वक्त था, माहौल पार्टी वाला था। सैफ अली खान अपने पूरे फ्रेंड सर्कल के साथ डिनर के लिए पहुंचे थे – करीना, करिश्मा, मलाइका, अमृता और बाकी दोस्त। लेकिन ये रात बहुत महंगी पड़ गई। NRI बिजनेसमैन इकबाल शर्मा और उनके ससुर रमन पटेल भी वहीं मौजूद थे। इकबाल ने आरोप लगाया कि सैफ और उनके दोस्तों की तेज़ आवाज़ से वो परेशान हो गए और जब उन्होंने शांत रहने को कहा, तो सैफ ने आपा खो दिया और सीधा उनके चेहरे पर मुक्का जड़ दिया। नतीजा – नाक की हड्डी टूट गई, और केस दर्ज हो गया।
लेकिन सैफ अली खान ने इस मारपीट के पीछे एक अलग ही कहानी बताई। उनका कहना था कि इकबाल ने टेबल पर मौजूद महिलाओं – जिनमें करीना, मलाइका और अमृता थीं – उन पर भद्दे कमेंट्स किए। ये सुनकर उन्होंने विरोध किया और बहस बढ़ गई। बहस से लड़ाई में बात बदली और फिर हाथापाई हुई।
मार्च 2012 में पुलिस ने इस केस में चार्जशीट दायर की और सैफ अली खान व उनके दोस्तों को IPC की धारा 325 (गंभीर चोट पहुंचाना) और धारा 34 (साजिश के तहत की गई मारपीट) में आरोपी बनाया। मलाइका अरोड़ा को इस केस में गवाह के तौर पर बुलाया गया था। लेकिन अब तक वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं। कोर्ट ने पहले भी उन्हें समन भेजा और 15 फरवरी को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया था। जब उन्होंने फिर भी हाज़िरी नहीं लगाई, तो 7 अप्रैल को फिर से कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया। अब अगली सुनवाई 29 अप्रैल को रखी गई है, और अगर मलाइका इस बार भी पेश नहीं होतीं, तो कोर्ट और सख्त कार्रवाई कर सकता है।
अब सबकी निगाहें 29 अप्रैल पर टिकी हैं। क्या मलाइका अरोड़ा कोर्ट के सामने पेश होंगी? या उन्हें और भी कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा? एक तरफ उनका फिटनेस और फैशन वाला सोशल मीडिया अवतार, दूसरी तरफ कोर्ट में पेश न होने के कारण जारी वारंट – ये कॉन्ट्रास्ट बॉलीवुड फैंस को चौंका रहा है।