हॉनर का यह 12GB रैम वाला फोन सस्ते में उपलब्ध है, जानें कीमत और ऑफर्स

You are currently viewing हॉनर का यह 12GB रैम वाला फोन सस्ते में उपलब्ध है, जानें कीमत और ऑफर्स

त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में लगभग सभी ई कॉमर्स कंपनियां अपने सेल की शुरूआत करने वाली है। फ्लिपकार्ट और अमेजन ने पहले ही अपने कस्टमर्स के लिए सेल की डेट की घोषणा कर दी है। इस सेल में आपको कई स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहे है। हम आपको Honor 90 पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में बताएंगे।

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जल्द शुरू होने जा रही है। इस सेल के दौरान कंपनी कई इलेक्ट्रॉनिक ऑइटम्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। 8 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सल में Honor 90 स्मार्टफोन को भी डिस्काउंट में पेश किया गया है।

अमेजन के मेगा सेल की बात करें तो ये 8 अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक लाइव रहेगी। अगर आप प्राइम मेंबर है तो आपको अर्ली एक्सेस के तहत 7 अक्टूबर से ही इस सेल का लाभ मिलेगा।हम जिस फोन पर ऑफर्स की बात कर रहे हैं वो Honor 90 है, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर, 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और बहुत से फीचर्स मिलते हैं।

Honor 90 की कीमत और ऑफर्स


  • अमेजन इस डिवाइस पर 7000 रुपये का फेस्टिव डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा अगर आप SBI कार्ड होल्डर हैं तो 4000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिल सकती है।
  • कीमत की बात करें तो ऑनर 90 के 8+256 GB मॉडल की कीमत 11000 रुपये घटकर 26,999 रुपये हो जाएगी।
  • वही इसके 12GB+512GB वेरिएंट पर फ्लैट 6000 रुपये की छूट और एसबीआई कार्ड पर एक्स्ट्रा 4000 रुपये की छूट मिलेगी, जिसके बाद इसकी कीमत 29,999 रुपये हो जाएगी।

Honor 90 के स्पेसिफिकेशन


  • Honor 90 में आपको 6.7-इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है ,जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सेलेरेटेड एडिशन प्रोसेसर है, जो 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

Honor 90 का कैमरा


  • इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP अल्ट्रा-क्लियर कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा और एक 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है।
  • सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें फ्रंट कैमरा एक 50MP शूटर है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और अलग अलग कैप्चर मोड को भी सपोर्ट करता है।
  • बैटरी लाइफ की बात करें तो Honor 90 में 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिलती है, जिसमें 65W सुपरचार्ज रैपिड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Leave a Reply