1.27 करोड़ बहनों को मिला तोहफा, लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी: सीएम मोहन यादव ने ग्राम टिकरवारा से की ₹1552 करोड़ की राशि ट्रांसफर, कार्यक्रम में 1100 नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद!

You are currently viewing 1.27 करोड़ बहनों को मिला तोहफा, लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी: सीएम मोहन यादव ने ग्राम टिकरवारा से की ₹1552 करोड़ की राशि ट्रांसफर, कार्यक्रम में 1100 नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश की लाखों बहनों के लिए एक बेहद खुशखबर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत एक बार फिर से बहनों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। 16 अप्रैल 2025 को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में ₹1552.38 करोड़ की राशि अंतरित की। यह लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त है, और अब से यह तय कर दिया गया है कि हर महीने 15 तारीख के आसपास यह राशि बहनों के खातों में पहुंचा करेगी।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सिर्फ लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ही नहीं भेजे, बल्कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और ₹450 में गैस सिलेंडर रीफिलिंग योजना के अंतर्गत भी करोड़ों रुपये हितग्राहियों के खातों में भेजे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को ₹340 करोड़ और गैस सिलेंडर रीफिल योजना के अंतर्गत 25 लाख बहनों को ₹57 करोड़ की अनुदान राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की गई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा, “नारी सशक्तिकरण का सबसे जीवंत उदाहरण हमारी लाड़ली बहना योजना बन चुकी है। यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो बहनों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में अग्रसर है।”

सीएम ने बताया कि अब से हर माह की 15 तारीख के आसपास बहनों को यह आर्थिक सहायता प्राप्त होगी, जिससे उनकी मासिक योजना और जरूरतों में नियमितता आएगी। यह निर्णय सिस्टमेटिक और पारदर्शी वितरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा में 1100 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहभागिता कर नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवविवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि के चेक भी प्रदान किए।

Leave a Reply