हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देश भक्ति की धुनों पर
स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया
उज्जैन,13 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में बुधवार 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल के पश्चात पुलिस बल के जवानों, पुलिस घुड़ सवार, स्कूली बच्चों, एन सी सी आदि ने पैदल एवं साइकिल पर सवार होकर तिरंगा यात्रा रेली निकाली गई। तिरंगा यात्रा रेली विभिन्न मार्गो से होते हुए टावर चौक पर समाप्त हुई। दशहरा मैदान पर रेली के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर यात्रा को रवाना किया। तिरंगा यात्रा रेली में देश भक्ति के गीत की धुनों पर यात्रा निकली । यात्रा प्रारंभ होने के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर, श्री नितेश भार्गव एवं जिला शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित थें।