उज्जैन, 13 अगस्त। प्रदेश के अन्य जिलों की भाति जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह दशहरा मैदान में संपन्न होगा। मुख्य समारोह के कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल की तैयारियों का बुधवार 13 अगस्त को प्रात: कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने निरीक्षण किया। स्वतंत्रा दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन संपन्न कराने के लिए संबधित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। फाइनल रिहर्सल के दौरान परेड की सलामी, परेड निरिक्षण, मार्च फास्ट, परेड कमाण्डरो से परिचय, राष्ट्रीय धुन के साथ हर्ष फायर, राष्ट्र गान , मध्यप्रदेश गान, स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा पीटी की गई।
फाइलन रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि की भूमिका कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने निभाई। स्वतंत्रा दिवस समारोह के मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम के अनुसार रिहर्सल की गई। इस अवसर पर एडीएम श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी अधिकारीगण/कर्मचारी आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन श्री शेलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कराके एवं श्रीमति पद्मजा रघुवंशी ने किया।
फाइनल रिहर्सल के दौरान परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह एवं व्दितिय परेड कमाण्डर सुबेदार श्रीमति स्वाति कामले के नेतृत्व में 32वी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, जिला होमगार्ड, 2 एन पी बटालियन एन सी सी भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल, दस एमपी बटालियन विजियाराजे गर्ल्स स्कूल, दस एमपी बटालियन एन सी सी दशहरा मैदान, एमपी बटालियन एन सी सी शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधव नगर, एमपी नेवल एन सी सी, विजियाराजे एन एस एस स्कूल, शोर्य दल, स्काउट गाईड, शासकीय उत्कृष्ट विघालय, एन आर एस दल, 32 वाहिनी बेंड दल थे। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।