नई दिल्ली. आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने एक बार फिर शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से जुड़े मानहानि केस में दिल्ली हाईकोर्ट में फिर से बुधवार सुनवाई हुई. समीर वानखेड़े ने रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. इस दौरान, अदालत ने मुकदमे में समन (नोटिस) जारी किया है. साथ ही अंतरिम राहत याचिका पर नोटिस भी जारी किया गया.
अंतरिम राहत (स्टे) आवेदन पर अब अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी. वानखेड़े के वकील ने अदालत को बताया कि मुकदमे में संशोधन हेतु आवेदन दाखिल किया गया है. वकील ने दलील दी कि मुकदमे का क्षेत्राधिकार दिल्ली अदालत के पास है. समीर वानखेड़े ने कहा, ‘कुछ यूआरएल पर मेरे और मेरी पत्नी के खिलाफ ट्रोलिंग की जा रही है, ये पोस्ट इसी मामले से जुड़ी हैं.’
वहीं, अदालत ने कहा- ‘ऐसे मामलों में व्यापक असर होता है, सामान्य तौर पर रोक नहीं लगाई जा सकती. आपकी शिकायत समझ में आती है, लेकिन हमें प्रक्रिया का पालन करना होगा.’ बता दें, इससे पहले की सुनवाई में अदालत ने समीर वानखेडे से अपनी याचिका में संशोधन करने को कहा था. दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर वानखेडे की याचिका की गंभीरता पर सवाल उठाए थे.