श्रेयस अय्यर पर जंग तो टीम इंडिया के ऐलान में मुंबई की बारिश बड़ी विलेन, दोपहर डेढ़ नहीं तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कब होगी शुरू?

You are currently viewing श्रेयस अय्यर पर जंग तो टीम इंडिया के ऐलान में मुंबई की बारिश बड़ी विलेन, दोपहर डेढ़ नहीं तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कब होगी शुरू?

मुंबई: क्रिकेट मैच के लिए झमाझम बारिश तो विलेन बनते देखा होगा, लेकिन आज टीम के ऐलान में बारिश विलेन बनते दिख रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की सिलेक्शन कमिटी के सभी सदस्य मुंबई टाइम पर नहीं पहुंच पाए हैं। इसकी वजह मुंबई में हो रही झमाझम बारिश है। देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी मुंबई सातों दिन 24 घंटे अपनी भागती जिंदगी के लिए मशहूर है, लेकिन हाल फिलहाल में बारिश ने उसे परेशानी में डाल दिया है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भरा हुआ है और रिपोर्ट्स की मानें तो इसका असर एयरपोर्ट गतिविधियों पर भी पड़ा है। यही वजह है कि एशिया कप के लिए टीम के ऐलान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शेड्यूल टाइम डेढ़ बजे से देरी से शुरू हो सकती है। सूर्यकुमार यादव बीसीसीआई हेड क्वार्टर हालांकि पहुंच चुके हैं।

Leave a Reply