शेफ रणवीर बरार का ‘शाही’ अंदाज, 1.75 लाख के चाकू से काटते हैं सब्जी

You are currently viewing शेफ रणवीर बरार का ‘शाही’ अंदाज, 1.75 लाख के चाकू से काटते हैं सब्जी

आमतौर पर किचन में सब्जी काटने के लिए सामान्य चाकू का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी कीमत सौ-दो सौ से लेकर हजार रुपए तक होती है. लेकिन मशहूर शेफ रणवीर बरार सब्जी काटने के लिए लाखों रुपए की कीमत वाले चाकू का इस्तेमाल करते हैं. रणवीर बरार भारतीय किचन से लेकर इंटरनेशनल किचन तक का सफर तय कर चुके हैं और वे अक्सर सोशल मीडिया पर कुकिंग वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्हें मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इन्वाइट किया गया था. वहां उन्होंने बातचीत के दौरान अपने उस चाकू की खासियत और कीमत के बारे में बताया, जिसका इस्तेमाल वे अपने किचन में करते हैं.

क्या है चाकू की कीमत और खासियत?

‘द कपिल शर्मा शो’ में जब अर्चना पूरन सिंह ने रणवीर बरार से पूछा कि जिस चाकू का इस्तेमाल आप अपने किचन में करते हैं, उसकी कीमत कितनी है. तब बरार ने जवाब देते हुए बताया कि उनके खास चाकू की कीमत 1.75 लाख रुपये है. चाकू की इतनी अधिक कीमत सुनते ही वहां मौजूद सभी दर्शक और पैनलिस्ट दंग रह गए. इसके बाद जब अर्चना ने चाकू की खासियत के बारे में पूछा, तब रणवीर बरार ने कहा, ‘जैसे लोगों के अपने-अपने शौक होते हैं, किसी को घड़ियों का शौक होता है, तो किसी को किसी दूसरी चीज का. अब हमारे पास तो ऐसा कुछ है नहीं, हम तो बावर्ची हैं, इसलिए हमारे लिए बस एक ही चीज मायने रखती है कि चाकू अच्छा मिल जाए.’