शहीद जवान की अंतिम विदाई में छिंदवाड़ा पहुंचे CM मोहन यादव

You are currently viewing शहीद जवान की अंतिम विदाई में छिंदवाड़ा पहुंचे CM मोहन यादव

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भारतीय वायुसेना के जवान कॉर्पोरल विक्की पहाड़े के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके पैतृक स्थान छिंदवाड़ा पहुंचे। 4 मई को भारतीय वायुसेना के वाहन काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के बाद पुंछ सेक्टर में विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे। CM मोहन यादव ने कहा, ‘कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को गार्ड ऑफ ऑनर और राजकीय सम्मान दिया जाएगा, लेकिन उनकी व्यक्तिगत क्षति कोई नहीं भर सकता। हमें विक्की पहाड़े पर बहुत गर्व है।’

बता दें कि शहीद विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंच गया है।भारतीय वायुसेना के जवान की बहन, गीता पहाड़े ने कहा कि उन्हें शनिवार रात को घटना के बारे में पता चला और उन्हें अपने भाई पर गर्व है। शहीद जवान की बहन ने कहा कि ‘मुझे अपने भाई पर गर्व है। मुझे भाई के निधन के बारे में परसों एक दिन पहले पता चला। मैं अपने भाई के लिए न्याय चाहती हूं।’

भारतीय वायु सेना ने रविवार को कॉर्पोरल विक्की पहाड़े के निधन पर शोक व्यक्त किया। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सीएएस एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय वायु सेना के सभी कर्मी बहादुर कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को सलाम करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में पुंछ सेक्टर में सर्वोच्च बलिदान दिया। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं।’ बता दें कि पहाड़े अपने पीछे पांच साल का बेटा, पत्नी, मां और 3 बहनों को छोड़ गए हैं।

Leave a Reply