विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

You are currently viewing विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के मैच में 48वां वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड धराशायी कर दिया है। वे आईसीसी मैचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

आईसीसी टूर्नामेंट में टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। इन तीन तरह के टूर्नामेंटों में विराट कोहली ने अब तक कुल 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 10 बार ये खिताब अपने नाम किया था। वहीं, तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो 9 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। इतने ही खिताब युवराज सिंह भी जीते हैं।

Leave a Reply