नईदिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार (25 जून) को दूसरा दिन है। आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत 281 सांसद शपथ लेंगे। लोकसभा स्पीकर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया है। NDA की ओर से ओम बिरला ने नामांकन दाखिल किया है। विपक्षी सांसद एन के प्रेमचंद्रन के मुताबिक, कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बिरला के खिलाफ नामांकन दाखिल कर दिया है। देश में पहली बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा। 26 जून को सुबह 11 बजे स्पीकर पद के लिए वोटिंग होगी। राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष के पास स्पीकर के समर्थन के लिए राजनाथ सिंह का फोन आया था। विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे, लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने दोबारा फोन करने की बात कही थी, हालांकि अब तक कॉल नहीं आया।
लोकसभा स्पीकर के लिए पहली बार चुनाव होगा:विपक्ष ने बिरला के खिलाफ के. सुरेश को उतारा

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 25, 2024
- Post category:अभी अभी / देश / मध्यप्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

मप्र में मौसम का महा-बदलाव! एक तरफ लू, दूसरी ओर बारिश का अलर्ट: 26 अप्रैल से मौसम लेगा करवट, अभी 13 ज़िलों में लू का रेड अलर्ट!

ड्रोन शो से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक: ममता कुलकर्णी और बॉलीवुड सितारों का महाकुंभ में आगमन, बाहरी गाड़ियों की एंट्री पर रोक; शाम को पहली बार होगा ड्रोन शो
