कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के विश्वविद्यालयों में नियुक्ति को लेकर आरोप लगाया था कि RSS के लोगों को ही भरा जा रहा है. खासतौर पर कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि इसके लिए योग्यता नहीं बल्कि SS से जुड़ाव के आधार पर फैसला हो रहा है. अब इस मामले पर देश के 181 शिक्षाविदों और कुलपतियों ने खुला खत लिखकर राहुल गांधी को जवाब दिया है. कुलपतियों की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है, ‘हमें राहुल गांधी के ट्वीट्स और बयानों से यह पता चला है कि वह अफवाह फैला रहे हैं कि देश के विश्वविद्यालयों में मेरिट के आधार पर नहीं बल्कि आरएसएस से रिश्तों पर भर्ती हो रही है.’ राहुल गांधी के इस बयान पर कुलपतियों ने आपत्ति जताते हुए लिखा, ‘कुलपतियों की एक बेहद सख्त, पारदर्शी प्रक्रिया के तहत नियुक्ति की जाती है. इसके लिए यह देखा जाता है कि संबंधित व्यक्ति की अकादमिक योग्यता क्या है. कितनी प्रशासनिक कुशलता और यूनिवर्सिटी को आगे बढ़ाने के लिए क्या विजन रखता है. हम लोगों का पेशेवर अनुभव होता है और अकादमिक योग्यता भी मायने रखती है. चयन प्रक्रिया में इसका ध्यान रखा जाता है.’ पत्र में हम उन सभी लोगों से कहते हैं कि ऐसी काल्पनिक बातें न करें. बिना किसी तथ्य के भ्रम न फैलाएं. शिक्षाविदों ने कहा कि ऐसी अफवाहों को फैलाने से शिक्षा का माहौल खराब होता है. कुलपतियों ने लिखा, ‘हम मेरिटोक्रेसी में यकीन रखते हैं. उच्च शिक्षा के लिए यही जरूरी है.’ बीते कुछ सालों में भारतीय यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग में सुधार का हवाला देते हुए कुलपतियों ने लिखा कि बीते कुछ सालों में अद्भुत बदलाव आया है. हमारी यूनिवर्सिटीज की ग्लोबल रैंकिंग अच्छी हुई है. शिक्षाविदों का कहना है कि राहुल गांधी ने इस तरह का बयान देकर उच्च शिक्षण संस्थानों को बदनाम किया है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि उसका राजनीतिक फायदा उठा सकें.
राहुल गांधी के बयान पर देशभर के कुलपति ने दी नसीहत
![You are currently viewing राहुल गांधी के बयान पर देशभर के कुलपति ने दी नसीहत](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/05/rahul-gandhi.avif)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 6, 2024
- Post category:पॉपुलर
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
![Read more about the article JP Nadda का आज मध्य प्रदेश दौरा; आज महाकौशल अंचल में फूकेंगे चुनावी बिगुल, 2 जिलों में करेंगे सभा को संबोधित](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/04/in-2020-jp-nadda-took-up-the-full-time-party-presidency-184156455-16x9-1-300x169.jpg)
JP Nadda का आज मध्य प्रदेश दौरा; आज महाकौशल अंचल में फूकेंगे चुनावी बिगुल, 2 जिलों में करेंगे सभा को संबोधित
![Read more about the article Prayagraj Mahakumbh में भगदड़: कई श्रद्धालुओं की गई जान, 10 घंटे बाद भी प्रशासन ने जारी नहीं किए आधिकारिक आंकड़े; पीएम मोदी ने जताई संवेदना](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-29-at-12.03.36-PM.jpeg)
Prayagraj Mahakumbh में भगदड़: कई श्रद्धालुओं की गई जान, 10 घंटे बाद भी प्रशासन ने जारी नहीं किए आधिकारिक आंकड़े; पीएम मोदी ने जताई संवेदना
![Read more about the article महाकाल मंदिर में जीतू पटवारी की मौजूदगी के दौरान हंगामा](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2023/12/jitu_patwari_ujjain-300x225.jpg)