मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री

You are currently viewing मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश में भाजपा ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। वहीं, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया गया है। सोमवार को विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान की ओर से प्रस्ताव रखे जाने के बाद सर्वसम्मति से मोहन यादव का चुनाव किया गया। मोहन यादव दक्षिण उज्जैन से विधायक हैं, जबकि जगदीश देवड़ा मंदसौर और राजेंद्र शुक्ला रीवा से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। मोहन यादव, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला तीनों ही नेता आरएसएस के पुराने नेता हैं और भाजपा के लिए भी लंबे समय से जमीनी स्तर पर काम करते रहे हैं।

भाजपा ने मोहन यादव, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के जरिए 2024 से पहले जातिगत समीकरण को भी मजबूत करने की कोशिश की है। मध्य प्रदेश में ओबीसी समाज से आने वाले मोहन यादव को कमान दी है। जगदीश देवड़ा एससी वर्ग से आते हैं। इनके अलावा सामान्य वर्ग से आने वाले राजेंद्र शुक्ला को भी उपमुख्यमंत्री बनाकर सवर्णों को भी संतुष्ट किया गया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को बताया कि कैबिनेट का शपथ समारोह बुधवार 13 दिसंबर को होगा।

Leave a Reply