माही विज-जय भानुशाली शादी के 14 साल बाद हुए एक-दूसरे से अलग, कपल ने कहा- इस कहानी में कोई विलेन नहीं

You are currently viewing माही विज-जय भानुशाली शादी के 14 साल बाद हुए एक-दूसरे से अलग, कपल ने कहा- इस कहानी में कोई विलेन नहीं

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल माही विज और जय भानुशाली ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. करीब 15 साल की शादी के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. इस सेपरेशन को लेकर जय और माही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर स्थिति साफ की है. उन्होंने बताया कि उनके रिश्ते के खत्म होने के पीछे किसी तीसरे व्यक्ति की कोई भूमिका नहीं है और न ही इस कहानी में कोई ‘विलेन’ है.

जय और माही ने पोस्ट कर क्या लिखा ?

जय और माही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने जिंदगी के सफर में अलग-अलग रास्ते अपनाने का निर्णय लिया है, लेकिन इसके बावजूद वे एक-दूसरे का समर्थन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि शांति, आत्मविकास, दयालुता और इंसानियत जैसे मूल्य उन्हें आगे भी मार्गदर्शन देते रहेंगे. अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर को लेकर दोनों ने कहा कि वे उनके लिए बेहतरीन माता-पिता और अच्छे दोस्त बने रहेंगे और बच्चों की जरूरतों व भलाई के लिए हर जरूरी कदम साथ मिलकर उठाएंगे.जय और माही ने आगे कहा कि वे अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे, लेकिन उनकी इस कहानी में कोई ‘विलेन’ नहीं है. इस फैसले के पीछे कोई नकारात्मक भावना नहीं है. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले समझ लें कि उन्होंने ड्रामा के बजाय शांति और समझदारी को प्राथमिकता दी है. वे एक-दूसरे का सम्मान और समर्थन करते रहेंगे और हमेशा अच्छे दोस्त बने रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपनी पारस्परिक इज्जत बनाए रखते हुए सभी से भी सम्मान और प्यार की उम्मीद करते हैं.