उज्जैन। मध्य प्रदेश उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के सामने महाकाल घाटी पर सत्यम सुंदरम रेस्टोरेंट में अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। आगजनी के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में लगी मे चिमनी की समस्या के कारण रेस्टोरेंट में आग लगी है। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय होटल में महाकाल मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालु भी थे, लेकिन गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फ़िलहाल जांच की जा रही है।