मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है. कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है. मंगलवार को रीवा, सागर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर व चंबल संभाग के कई स्थानों में बारिश हुई. वहीं इंदौर संभाग के जिलों में भी बारिश हुई. जबकि अन्य स्थानों का मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बारिश का मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अधिकतर शहरों में गरज-चमक के आसार हैं. अब बारिश के साथ तपिश बढ़ने का भी अनुमान है. प्रदेश के अधिकतर शहरों में आज भी बादल छाए रहेंगे. भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर और सागर संभाग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. 17 मई से फिर एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो सकता है. पिछले 2 दिन से लगातार कई इलाकों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश देखने को मिल रही है. कई जिलों में वज्रपात की संभावना है. आज शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, अनूपपुर टीकमगढ़, बैतूल, नर्मदा पुरम, इंदौर, देवास, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, शाहजहांपुर, मंदसौर, नीमच, के जिलों में वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश की टीकमगढ़, बैतूल सहित कई जिलों में वज्रपात की संभावना जताई है. यहां पर गरज- चमक के साथ बारिश होगी. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, संभागों के साथ गुना, अशोकनगर, अनूपपुर, जबलपुर नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर छतरपुर, टीकमगढ़, पांढुरना, में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
![You are currently viewing मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/05/mpbreaking.avif)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 15, 2024
- Post category:मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
![Read more about the article न्यायिक प्रक्रिया में डिजिटल तकनीक का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य बना मध्यप्रदेश ! व्हाट्सएप, ई-मेल और टेक्स्ट मैसेज से भेजे जाएंगे वारंट ….](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/08/kk-300x190.png)
न्यायिक प्रक्रिया में डिजिटल तकनीक का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य बना मध्यप्रदेश ! व्हाट्सएप, ई-मेल और टेक्स्ट मैसेज से भेजे जाएंगे वारंट ….
![Read more about the article मध्यप्रदेश में ठंड का कहर: सीजन का पहला मावठा, अगले चार दिन तक बारिश और ओले गिरने की संभावना](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/12/Declaration-2-300x180.jpg)
मध्यप्रदेश में ठंड का कहर: सीजन का पहला मावठा, अगले चार दिन तक बारिश और ओले गिरने की संभावना
![Read more about the article क्या सच में खोला गया यूनियन कार्बाइड कचरे का कंटेनर? पीथमपुर में अफवाह के कारण हुआ पथराव, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की गाड़ी का कांच टूटा](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2025/01/image_600x460_6778ced4c769d.jpg)