भोपाल। मध्य प्रदेश में लूटपाट, चोर डकैती के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की दो जगह से एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां ग्वालियर में शातिर वाहन चोर को पुलिस ने पकड़ा। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में चड्डी चोर गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया हैं। ग्वालियर के हजीरा इलाके में चोरी कर शातिर चोर कुछ दिन के लिए गायब हो जाते थे। फिर मौका देख वारदात को अंजाम देते थे। लगातार आ रही शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इसी कड़ी में मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी हजीरा इलाके में चोरी करने के बाद कैंसर पहाड़ी स्थित कबाड़ी वाले को सस्ते दाम पर वाहन बेच देते थे। वहीं पुलिस ने आरोपी राहुल जोशी और सौरभ प्रजापति से चोरी की गई तीन बाइक और दो ई रिक्शा, चार बैटरी बरामद की है। इसके साथ ही चोरों की निशान देही पर चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी वाले आमिर खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इधर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर चड्डी बनियान गिरोह सक्रिय हो गया है। जहां एक सूने मकान में करीब आधा दर्जन बदमाश हथियार लेकर अंदर घुसे। घर के अंदर घुसते हुए सीसीटीवी भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश नकाबपोश दिख रहे हैं। ये वीडियो बागसेवनिया थाना क्षेत्र के विद्यानगर का बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
भोपाल में फिर सक्रिय चड्डी बनियान गिरोह
![You are currently viewing भोपाल में फिर सक्रिय चड्डी बनियान गिरोह](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/05/भोपाल-में-फिर-सक्रिय-चड्डी-बनियान-गिरोह.jpg)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 17, 2024
- Post category:अभी अभी / मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
![Read more about the article ईडी का बड़ा एक्शन: सौरभ शर्मा के तीन शहरों में स्थित ठिकानों पर एक साथ ED की रेड! भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में सर्चिंग जारी….](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/12/Declaration-3-300x180.jpg)
ईडी का बड़ा एक्शन: सौरभ शर्मा के तीन शहरों में स्थित ठिकानों पर एक साथ ED की रेड! भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में सर्चिंग जारी….
![Read more about the article MP में स्वच्छता पखवाड़े का समापन: समारोह में वर्चुअली शामिल हुए PM नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश को दी अनेक विकास कार्यों की सौगात; नगर निगम उज्जैन के 2,115 सफाई मित्रों के खातों में 62,45,000 रुपये किए अंतरित](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/10/GY3n78DWoAAKrTk-300x200.jpg)
MP में स्वच्छता पखवाड़े का समापन: समारोह में वर्चुअली शामिल हुए PM नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश को दी अनेक विकास कार्यों की सौगात; नगर निगम उज्जैन के 2,115 सफाई मित्रों के खातों में 62,45,000 रुपये किए अंतरित
![Read more about the article देश में इंदौर सबसे साफ, लगातार सातवीं बार जीता खिताब](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/01/indore_jan_2024-300x225.jpg)