: भारत के रूसी तेल आयात पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि वे मूल रूप से मुझे खुश करना चाहते थे. प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं. वे नेक इंसान हैं. उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं हूं. मुझे खुश करना उनके लिए महत्वपूर्ण था. वे व्यापार करते हैं और हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते हैं.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात एक पब्लिक एड्रेस में कही है. जिसमें उन्होंने भारत को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि हम चाहते हैं भारत, रूस से तेल की खरीद बंद कर दे. ट्रंप ने इस चेतावनी को भारत और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड बातचीत से जोड़ते हुए कही. हालांकि इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की.