भव्य तिरंगा यात्रा प्रात: 10 बजे शहीद पार्क से निकाली जाएगी 

You are currently viewing भव्य तिरंगा यात्रा  प्रात: 10 बजे शहीद पार्क से निकाली जाएगी 
उज्जैन,13 अगस्त। हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान स्वतंत्रता संग स्वच्छता का महोत्सव के अंतर्गत भव्य तिरंगा यात्र गुरुवार, 14 अगस्त को प्रात:10 बजे शहीद पार्क से निकाली जाएगी। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासन‍िक संकुल भवन के कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में यात्रा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को यात्रा में शामिल होने की अपील की। साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह किया। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जानकारी दी गई कि यात्रा में विद्यालयों के छात्र छात्राऐं भी अधिक संख्या में सहभागिता करेंगे। महाविद्यालयों के छात्र छात्राए, खेल प्रशिक्षक और खिलाडी भी यात्रा में शामिल होगे। कलेक्टर श्री सिंह ने यात्रा के दौरान राष्ट्र ध्वज का यात्रा के दौरान सम्मान पूर्वक उपयोग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने यात्रा के निर्धारित स्थल पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की वालीन्टीयर्स भी जगह जगह पहुच कर यात्रा में सम्मलित होने के लिए आमजन को प्रेर‍ित करे।
उल्लेखनीय है कि भव्य तिरंगा यात्रा गुरुवार को शहीद पार्क से प्रारंभ होगी यहा से टावर चौक,फ्रीगंज ब्रिज , चामुंडा माता मंदिर, मालीपुरा,दौलतगंज होती हुई फव्वारा चौक पर समाप्त होगी। यात्रा में डीजे ,पुलिस बैंड ,घुड़सवार, भूतपूर्व सैनिक,अभिभाषक, व्यापारी संघ के सदस्य और विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को मिला कर अनुमानत: 5 हजार लोग सहभागिता करेगे।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा ,अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्री शास्वत शर्मा,सीईओ स्मार्ट सिटी श्री संदीप शिवा ,सीएमएचओ डॉ अशोक कुमार पटेल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply