बॉयफ्रेंड ने पत्थर से कुचलकर की हत्या, AI से हुई पहचान, आमलेट के टुकड़े से कातिल तक पहुंची पुलिस

You are currently viewing बॉयफ्रेंड ने पत्थर से कुचलकर की हत्या, AI से हुई पहचान, आमलेट के टुकड़े से कातिल तक पहुंची पुलिस

ग्वालियर के नारायण विहार कॉलोनी की झाड़ियों में सात दिन पहले मिले अर्धनग्न महिला के शव की शिनाख्त पुलिस ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से तैयार किए गए फोटो के जरिए की थी. ठेले वालों ने महिला को कालीबाई के नाम से पहचाना था, लेकिन उसका ठिकाना नहीं बता सके थे. जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को पता चला कि ग्वालियर की कालीबाई असल में टीकमगढ़ की रहने वाली सुनीता पाल थी.

बॉयफ्रेंड ने की हत्या

शव के पास मिले आमलेट के टुकड़ों से पुलिस कातिल तक पहुंची. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि सुनीता की हत्या उसके नए बॉयफ्रेंड सचिन सेन ने की थी. सचिन ने शक के चलते पत्थर से चेहरा कुचलकर उसकी जान ले ली. दोनों पिछले सात दिनों से साथ रह रहे थे और फिजिकल रिलेशनशिप में थे. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस जब शिनाख्त के बाद मृतका के घर टीकमगढ़ पहुंची तो सामने आया कि वह कई शादियां कर चुकी है.

महिला सात शादियां की थी

स्थानीय लोगों के मुताबिक, उसने छह से सात शादियां की थीं. सीधे हाथ पर गुदा हुआ ‘पप्पू’ नाम उसके पहले पति का था, जिसे वह करीब दो साल पहले छोड़ चुकी थी. जांच के दौरान आखिरी बार महिला के साथ देखे गए युवक की पहचान भी हो गई. वह ग्वालियर निवासी सचिन सेन निकला. पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया. पुलिस हिरासत में आए सचिन सेन ने बताया कि उसकी सुनीता से सात दिन पहले दोस्ती हुई थी और इसी दौरान वह उससे प्यार करने लगा. दोनों रिलेशनशिप में थे.

सुनीता ने उससे कहा था कि वह अपना पिछला सब कुछ छोड़ चुकी है और उसकी जिंदगी में अब वही है. लेकिन बाद में सचिन को पता चला कि उसके अन्य पुरुषों से भी संबंध थे. इसी बात से गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी.

आमलेट के टुकड़े से कातिल तक पहुंची पुलिस

जांच के दौरान घटना स्थल पर महिला के शरीर के पास आमलेट का एक टुकड़ा मिला था. इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने आसपास के करीब 200 अंडे के ठेलों की जांच की. एक ठेले वाले से महिला और आरोपी की पहचान का सुराग मिला, जिसके बाद पुलिस कातिल तक पहुंची और पूरे मामले का खुलासा हो गया.