बिना पात्रता के पूर्व मंत्रियों और नेताओं का बंगलों पर कब्जा, प्रभात झा को 13 जनवरी तक का अल्टीमेटम

You are currently viewing बिना पात्रता के पूर्व मंत्रियों और नेताओं का बंगलों पर कब्जा, प्रभात झा को 13 जनवरी तक का अल्टीमेटम

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव हारने और मंत्री पद जाने के बाद पात्रता समाप्त होने के बावजूद कई नेता अब भी अपने सरकारी बंगलों में डटे हुए हैं. ऐसे नेताओं पर अब मोहन सरकार सख्ती बरतने जा रही है. बिना पात्रता के सरकारी आवासों में रहने वाले पूर्व मंत्रियों और अफसरों से अब सख्ती से बंगले खाली कराए जाएंगे.

पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष को भेजा खाली करने का नोटिस

इस कार्रवाई की शुरुआत भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. प्रभात झा के परिवार से होती दिख रही है. संपदा संचालनालय की ओर से भेजे गए नोटिस में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि यदि 13 जनवरी तक बंगला खाली नहीं किया गया तो प्रशासन बल प्रयोग कर बेदखली की कार्रवाई करेगा. अधिकारियों के अनुसार, प्रभात झा के परिवार को पहले ही 6 जनवरी को नोटिस जारी किया जा चुका है.