बांग्लादेश को वर्ल्ड कप खेलने भारत आना ही होगा, नहीं तो कटेंगे अंक, ICC की BCB को दो टूक

You are currently viewing बांग्लादेश को वर्ल्ड कप खेलने भारत आना ही होगा, नहीं तो कटेंगे अंक, ICC की BCB को दो टूक

बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने के लिए मना कर दिया था. इसके लिए आईसीसी से शिकायत की थी लेकिन आईसीसी ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने कहा कि अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आता तो उसके अंक काटे जाएंगे. यह विवाद बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के बाद शुरू हुआ था.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

IPL की टीम केकेआर ने भारत में तेजी से बढ़ रहे विवाद के बीच बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को हटा दिया. हालांकि इस कार्रवाई के लिए बीसीसीआई ने भी केकेआर को कहा था. बीसीसीआई ने यह फैसला घरेलू विवाद के चलते लिया. क्योंकि हाल ही में बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या और उन पर अत्याचार को लेकर भारत के लोगों में काफी गुस्सा है, इसी बीच केकेआर ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को 9 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीद लिया. जिसके बाद लोगों का गुग्सा और बढ़ गया. जब बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया गया तो बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप भारत में न खेलने की धमकी दी.