प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार, अलर्ट जारी…

You are currently viewing प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार, अलर्ट जारी…

भोपाल। देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। वहीं मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम के उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। राजधानी भोपाल समेत एमपी के मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा। कुछ हिस्सों में आज और कल गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में आज और कल बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा। जबलपुर और शहडोल संभाग में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि के आसार है। प्रदेश में 2 दिन 37 डिग्री से 42 डिग्री तक तापमान रहने के आसार है।

Leave a Reply