रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रांची जेल से रिहाई हो गई है। निचली अदालत में हेमंत सोरेन के अधिवक्ता की ओर से बेल बांड भरे जाने सहित अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया है। जमीना घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने की तस्वीर भी सामने आई है। इसमें उन्हें सफेद दाढ़ी और कंधे पर गमछा डाले हुए देखा जा सकता है। हेमंत ने जेल से बाहर आने पर अपने दोनों हाथ उठाकर समर्थकों का अभिवादन किया। वह सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे थे। उन्होंने सफेद कुर्ता पहना रखा था। इसके अलावा उन्होंने अपने कंधे पर गमछा भी रखा हुआ था। इस दौरान हेमंत के समर्थक जमकर नारेबाजी करते रहे। बता दें कि इससे पहले हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ही जमानत दे दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जेल से रिहाई के दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को रांची में बिरसा मुंडा जेल से बाहर लाया गया। इस मामले में शुक्रवार को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने हेमंत को जमानत दे दी। इससे पहले बीती 13 जून को हुई सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब हेमंत करीब 151 दिन बाद जेल से बाहर आए हैं। झामुमो नेता सोरेन के जेल से बाहर आने के दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से रिहा

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 28, 2024
- Post category:अनदेखा राजनीति / अभी अभी / देश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

MP Assembly Budget Session: 10 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से होगी शुरुआत; मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट किया जाएगा पेश

Ambala: Congress उम्मीदवार वरुण मुल्लाना ने नामांकन दाखिल किया, Hooda ने BJP के 400 प्लस नारे पर निशाना साधा
