दिल्ली नगर निगम ने तुर्कमान गेट इलाके में रामलीला मैदान के पास बनी फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. अतिक्रमण को हटाने की प्लानिंग सुबह 8 बजे से थी, लेकिन यह तड़के करीब 1:30 बजे से शुरू कर दी गई. अतिक्रमण को हटाने के लिए 30 से ज्यादा बुलडोजर पहुंचे थे. इस दौरान इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया और विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. इस दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार इस हंगामे में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सेंट्रल रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने बताया, “दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, एमसीडी ने 7 जनवरी, 2025 की सुबह तड़के दिल्ली के रामलीला मैदान के पास तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के निकट अतिक्रमित क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया. इस कार्रवाई के दौरान, कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी करके अशांति फैलाने का प्रयास किया. संयमित और न्यूनतम बल प्रयोग से स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लाया गया और बिना किसी तनाव के सामान्य स्थिति बहाल की गई.”