उज्जैन, 13 अगस्त | एड्स कार्यक्रम के अंतर्गत सघन जागरूकता अभियान का संचालन 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक किया जाना है। अभियान का शुभारंभ 12 अगस्त को रैली निकाल कर किया गया। रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें आईसीटीसी स्टॉफ, एनटीईपी स्टॉफ, एनजीओ के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इस अभियान के अंतर्गत एड्स के प्रति जागरूकता लाये जाने के लिए 225 गांव, 92 स्कूल, 14 महाविद्यालय एवं 50 आंगनवाड़ी केन्द्र चिन्हांकित किये गये हैं जिनमें विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम एवं कैम्प आयोजित किये जाने हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० अशोक कुमार पटेल द्वारा बताया गया कि एड्स के प्रति जागरूकता ही एड्स से बचाव है। इसके साथ ही सभी आईसीटीसी केन्द्रों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी प्रकार माधवनगर आईसीटीसी उज्जैन के अंतर्गत हाईरिस्क एरिया शास्त्री नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। उक्त रैली में आईसीटीसी स्टॉफ, टीआई एनजीओ, एफएसडब्ल्यू, आईडीयू आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में नोडल अधिकारी डॉ० अरूण कुशवाह द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।